क्या आप भी कराती हैं Skin Peeling, हो सकती हैं ये नुकसान | Boldsky

2022-01-31 837

To enhance the beauty of the skin, women resort to various measures. These remedies include home remedies, chemical-laden products and a variety of skin treatments. All these measures can enhance the beauty of the skin. But there are some such treatments, which along with enhancing the beauty of the skin are also responsible for many problems occurring on the skin. Skin peeling is included in these skin treatments, this is one such treatment. Through which blackheads and whiteheads are removed from the skin. But sometimes after taking skin peeling treatment, the skin starts peeling on its own, which can be harmful for your skin. This problem occurs due to repeated peeling of the skin.

स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं कई तरह के उपायों का सहारा लेती हैँ। इन उपायों में घरेलू उपचार, केमिकल युक्त प्रोडक्ट और कई तरह के स्किन ट्रीटमेंट शामिल हैं। इन सभी उपायों से स्किन की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन कुछ ऐसे ट्रीटमेंट होते हैं, जो स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ स्किन पर होने वाली कई समस्याओं के जिम्मेदार भी होते हैं। इन्हीं स्किन ट्रीटमेंट में शामिल है स्किन पीलिंग, यह एक ऐसा ट्रीटमेंट है। जिसके जरिए स्किन से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्ट को हटाया जाता है। लेकिन कभी-कभी स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट लेने के बाद स्किन खुद-ब-खुद पील होने लगती है, जो आपकी स्किन के लिए नुकसानदेय हो सकता है।

#Skinpeeling #Skincare #Skinroutine

Videos similaires